उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
India News (इंडिया न्यूज), Jind Fire Training Center, चंडीगढ़ : हरियाणा में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नागपुर की तर्ज पर प्रदेश में इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। जींद में बनने वाले इस ट्रेनिंग सेंटर के लिए 25 एकड़ भूमि का चयन किया जा चुका है और अगले माह तक इसकी नींव रख दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक शहर में फायर ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे मानेसर स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश के महानगरों की तर्ज पर प्रदेश में भी आपातकालीन सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद में बनने वाले इंटर स्टेट फायर ट्रेनिंग सेंटर का लाभ हरियाणा के साथ लगते अन्य प्रदेशों के युवाओं को भी होगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग के पास अधिकतम 40 मीटर ऊंचाई के 2 हाइड्रोलिक प्लेटफार्म गुरुग्राम और पंचकूला अग्निशमन विभाग के पास है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के बड़े जिलों में बहुत सी इमारतों की ऊंचाई ज्यादा है, ऐसे में सरकार ने 90 मीटर हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग को सीएसआर के तहत मोटरसाइकिल दिलाई जा रही है और इन मोटर साइकिलों की मदद से छोटी और तंग गलियों में आगजनी पर समय रहते काबू पाया जा सकेगा।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया। कर्मचारियों ने प्रशिक्षण केंद्र में व्यायामशाला खुलवाने की मांग रखी। डिप्टी सीएम ने सहर्ष मांग को स्वीकारते हुए कर्मचारियों के लिए जिम खुलवाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम और फायर टेंडर आदि का अवलोकन भी किया।
यह भी पढ़ें : Kartikeya Sharma 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे
यह भी पढ़ें : Krishna Janmabhoomi Case : हिंदू पक्ष को झटका, मथुरा शाही ईदगाह का सर्वे नहीं होगा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…