India News Haryana (इंडिया न्यूज), Firecracker Explosion: पलवल जिले में दीपावली के दिन एक खतरनाक हादसा सामने आया, जिसमें सफाईकर्मी संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब संजीव गंधक और पोटाश का मिश्रण करके लोहे के पाइप में बम बनाने की कोशिश कर रहा था। अचानक हुए जोरदार धमाके से उसके दोनों हाथ और एक आंख बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि चेहरा भी बुरी तरह झुलस गया।
परिवार ने आनन-फानन में उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन संजीव की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, संजीव जिले के मलाई गांव का निवासी है और गांव में सफाईकर्मी के रूप में काम करता है। दीपावली के अवसर पर पटाखों की गूंज में खुद भी धमाका करने की चाह में वह गंधक और पोटाश का खतरनाक मिश्रण तैयार कर रहा था, लेकिन इसी दौरान विस्फोट हो गया और यह हादसा हो गया।
यह मामला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। उपमंडल के विभिन्न इलाकों में खुलेआम गंधक-पोटाश और लोहे की पाइप बेचने वाले बाजार में बिना किसी रोक-टोक के सामान बेच रहे हैं। युवा, खासकर बच्चों के लिए इन खतरनाक चीजों तक पहुंचना बेहद आसान हो गया है। स्थानीय बाजारों में ऐसी सामग्री की बिक्री पर कोई रोक-थाम नहीं है, और प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई भी नजर नहीं आ रही है।
दीपावली पर कई स्थानों पर प्रशासन ने सख्ती का दावा किया था, लेकिन इसके बावजूद खुलेआम पटाखे और पोटाश का व्यापार चलता रहा। इस हादसे ने प्रशासनिक लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोग अब मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसी खतरनाक चीजों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाए और संबंधित दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…