होम / दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में लगी आग, स्टेशन पर मचा हड़कंप

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल डिब्बे में लगी आग, स्टेशन पर मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : March 20, 2021

गाजियाबाद

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से लखनऊ जा रही शताबदी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गई, आग के कारण की वजह पता नहीं लग पाई है, बता दें समय रहते आग पर काबू पा लिया गया साथ ही घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आज सुबह यूपी के गाजियाबाद रेलवे स्टेश्न पर दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कोच में आग लग गई, आग लगने के बाद रेलवे स्टेश्न पर अफरा-तफरी मचते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए, रेल अधिकारियों ने इस बात की सूचना दमकल विभाग को दी, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम सुबह करीब 7 बजे फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गयी, आग ट्रेन के सबसे पीछे वाली बोगी में लगी थी जो कि ट्रेन का पार्सल कोच है, दमकल विभाग ने आग लगी बोगी को बाकी बोगियों से अलग कर दिया और जल्द ही  आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, आग लगने की वजह से 1 घंटे तक ट्रेन को रेलवे स्टेश्न पर रोका गया लेकिन इस हादसे में हताहत की कोई खबर नहीं हैं।

इससे पहले 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बों में भीषण आग लग गई थी, ट्रेन के C-4 कंपार्टमेंट में आग लगी थी, ट्रेन में आग की घटना से रेल प्रशासन सख्ते में है, रेल अधिकारियों ने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजकर आग पर काबू पा लिया, लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और ट्रेन को रवाना किया गया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT