होम / फायरिंग और लूट : बेेखौफ बदमाश खौफजदा व्यापारी, फायरिंग के बाद लूट की वारदात

फायरिंग और लूट : बेेखौफ बदमाश खौफजदा व्यापारी, फायरिंग के बाद लूट की वारदात

• LAST UPDATED : April 10, 2021

घरोंड़ा/महेंद्र सिंह

करनाल के घरोंड़ा में तीन हथियारबंद बदमाश ने किराना व्यपारी की दुकान में घुसकर लूट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान के मालिक पर गोलियां भी चलाईं, जिससे दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया. इस वारदात से व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है।

फायरिंग और लूट : लूटपाट की वारदात को बदमाश बेखौफ होकर अंजाम देते है. एसा ही लूटपाट का एक मामला करनाल के घरौंड़ा में आया है जहां लूट के लिए आये 3 हथियारबंद बदमाशों ने किराना व्यापारी विनोद जुनेजा को गोली मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और बर्फ तोड़ने वाले सुए लेकर दुकान में घुसे थे. घटना के बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. वारदात से व्यापारी वर्ग में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है.

फायरिंग और लूट आखिर क्या है पूरा मामला ?

शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे सेंट्रल बैंक के पास स्थित जुनेजा ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक के साथ घटना घटित हुई. आपको बता दें 45 वर्षीय विनोद जुनेजा दिनभर का हिसाब किताब समेट कर घर लौटने की तैयारी में थे. इसी दौरान मास्क और टोपी पहने तीन बदमाश दुकान में दाखिल हुए. एक बदमाश ने दुकान के मालिक की तरफ पिस्तौल(फायरिंग और लूट) तान दी जबकि दो बदमाशों ने  बर्फ तोड़ने वाले सुए निकाल लिए।

घटना के समय दुकान में एक नौकर और एक ग्राहक मौजूद था. घटना के बारे में नौकर अमरेश ने बताया कि लुटेरों ने दुकान मालिक को नकदी से भरा बैग उनके हवाले करने के लिए कहा,  बदमाशों के ख़ौफ से मलिक ने रुपयों से भरा थैला उन्हें थमा दिया. इसी दौरान बदमाश ने व्यापारी की तरफ गोली चला दी।

बंदूक से निकली गोली मालिक के पेट मे लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. बता दें, गम्भीर रूप से घायल हुए व्यापारी को करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे कैद हो गई, जहां बदमाशों के बुलंद हौसले दिखाई पड़ते है. घटना की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौके पर इकट्ठा हो गए.

लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष

लूटपाट की घटनाएं बढ़ने से व्यापारी वर्ग में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है. लोगों का कहना हैं बीते पन्द्रह दिनों में फायरिंग और लूटपाट की यह दूसरी घटना हुई है , व्यापारी संगठन ने हड़ताल का ऐलान किया और कहा कि प्रशासन की नाकामी के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद है. और व्यापारियों पर हमले बढ़ रहे है. पुलिस दुकानदारों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है.  बढ़ती आपराधिक वारदातों के विरोध में शनिवार को शहर के बाजार बंद करने का ऐलान किया है।