होम / Firing In Jind चाचा की मौत, भतीजा गंभीर

Firing In Jind चाचा की मौत, भतीजा गंभीर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, जींद।
Firing In Jind जिले में पुरानी रंजिश के चलते कार सवार बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजे की हालत गंभीर है। एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। रोहतक रोड स्थित चौड़ी गली निवासी जलपत बंसल ने बताया कि उसका बेटा श्यामसुंदर (54) और पोता हन्नी (32) घर के बाहर बैठे थे और धूप सेंक रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी में कुछ बदमाश आए। आते ही उसके बेटे और पोते पर ताबड़तोड़ गोलियोंं की बौछार कर दी। बदमाशों ने लगभग 25 राउंड गोलियां चलार्इं, जिसमें से तीन उसके बेटे और एक पोते को लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पोते हन्नी का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने की नाकाबंदी (Firing In Jind)

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर दी। एसपी नरेंद्र बिजारनिया, डीएसपी धर्मबीर खर्ब पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अब तक इस मामले में पीड़ित पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।

Read More : Bharti Arora Vrs भारती अरोड़ा ने फिर मांगी वीआरएस

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook