India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Bomb Blast Case : चंडीगढ़ में 4 दिन पहले दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों के मामले में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस सिलसिले में हिसार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरपी पंजाब से है। गौरतलब है कि यह गिरफ्तारी बम धमाकों से जुड़े केस में अब तक की पहली बड़ी गिरफ्तारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि छापेमारी अभी भी जारी है।
वहीं पुलिस टीम ने इन आरोपियों को हिरासत में लेकर तुरंत चंडीगढ़ रवाना किया और देर शाम तक उनके चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों की जांच के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की जॉइंट टीम गठित की थी। इस टीम ने गुरुवार को बम धमाकों में शामिल आरोपियों की पहचान की और उनकी तलाश में हिसार में कई स्थानों पर छापेमारी की। अब यह देखना होगा कि पुलिस आगे किस तरह की कार्रवाई करती है और इस मामले में कितने लोगों के तार जुड़े मिलते हैं।
Chandigarh Bomb Blast : जल्द है पीएम का दौरा और पहले ही चंडीगढ़ में बम के धमाके, दहशत
Murder in Jhajjar: घर के पास मिला 12वीं कक्षा के छात्र का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान
हरियाणा से लेके यूपी तक बीजेपी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। लगातार…
देहरादून में हरियाणा के लोगों के साथ भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस खबर को…
इस समय हरियाणा में ठंड का प्रकोप छाया हुआ है। लगातार बारिश और शीतलहर के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : खेडी लक्खा सिंह तिहरे हत्याकांड में पांच…
माता सावित्रीबाई फुले की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत कार्यक्रम की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : हरियाणा के कैथल में सड़क उद्घाटन को…