होम / First Death Due To Cold : प्रदेश के इस जिले में ठंड से पहली मौत, अकड़ा मिला 25 वर्षीय युवक का शव

First Death Due To Cold : प्रदेश के इस जिले में ठंड से पहली मौत, अकड़ा मिला 25 वर्षीय युवक का शव

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), First Death Due To Cold : हरियाणा में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। बस एक बरसात होने की देरी है। सर्दी और कहर ढहाएगी। ठंड से पहली मौत का मामला सामने आया है। वहीं हरियाणा के जिला हिसार से ठंड से एक युवक की जान जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां कड़ाके की सर्दी के चलते शहर की योगिता कॉलोनी निवासी शिव कुमार (25) की मौत हो गई है। ठंड के कारण युवक का शव पूरी तरह से अकड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

First Death Due To Cold : नशे की हालत में ठंड में घूम रहा था

जानकारी के मुताबिक युवक नशे की हालत में रात के समय नई अनाज मंडी में घूम रहा था। नई मंडी के सब्जी विक्रेता बिंटू सैनी ने बताया कि उसकी रेहडी पर एक युवक सोया हुआ था, जिसका शरीर पूरी तरह से अकड़ा हआ था। ठंड के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

Atul Subhash Suicide : ‘पति के खिलाफ प्रतिशोध का औजार…’: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद दहेज कानून के दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान

ये बोले पुलिस इंचार्ज

नई सब्जी मंडी चौकी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। आशंका है कि सर्दी से बचने के लिए उसके पास गर्म कपड़े नहीं थे। नशे में होने के चलते वह खुद का बचाव नहीं कर सका। ज्यादा ठंड ने उसकी जान ले ली। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा।

Satnali Weather : प्रदेश में यहां पारा पहुंंचा जमाव बिंदु पर, कड़ाके की ठंड, शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT