होम / First Killed His Wife and Then Ended His Life With his Own Gun. पहले पत्नी को मारा फिर खुद की भी बंदूक से जीवनलीला की समाप्त

First Killed His Wife and Then Ended His Life With his Own Gun. पहले पत्नी को मारा फिर खुद की भी बंदूक से जीवनलीला की समाप्त

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 10, 2022

First Killed His Wife and Then Ended His Life With his Own Gun. पहले पत्नी को मारा फिर खुद की भी बंदूक से जीवनलीला की समाप्त

इंडिया न्यूज ।

First Killed His Wife and Then Ended His Life With his Own Gun. : घर की मामूली कहासुनी को लेकर रोहतक जिला में जींद रोड पर बसे गांव भगवतीपुर में एक युवक ने अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर से पहले अपनी पत्नी को मारा । उसके बाद खुद की भी गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । लाखनमाजरा पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी ।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई थी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। मामले के अनुसार, महेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी पत्नी सुदेश की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण महेंद्र के मकान की तरफ दौड़े। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लाखन माजरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल से पिस्तौल बरामद किया गया है। पुलिस घटना के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा गया है।

First Killed His Wife and Then Ended His Life With his Own Gun.

READ MORE :Aam Party’s State in-Charge Sushil Gupta Held a Press Conference Regarding Politics राजनीति को लेकर आम पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Connect With Us : Twitter Facebook