होम / Karnal Accident : इंद्री-यमुनानगर हाईवे पर पांच ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत, ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जानें कैसे हुआ हादसा

Karnal Accident : इंद्री-यमुनानगर हाईवे पर पांच ट्रकों की भिड़ंत, एक ट्रक चालक की मौत, ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त, जानें कैसे हुआ हादसा

BY: • LAST UPDATED : December 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : करनाल जिले के इंद्री-यमुनानगर हाईवे पर एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच ट्रकों की आपसी भिड़ंत हो गई, वहीं इस भीषण हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि कई ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतक की पहचान यमुनानगर के विजय नगर निवासी सुंदर सिंह के रूप में हुई।

Karnal Accident : सामने चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को जब सुंदर और उसका क्लीनर खुशनूद खिजराबाद से रेत-बजरी लेकर पानीपत जा रहे थे, तो इसी दौरान सामने चल रहे ट्रक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे सुंदर का ट्रक आगे जाकर उससे टकरा गया। ये हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसमें फंस गया। इसके चलते एक दूसरे से कई ट्रक भीड़ गए।

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में इंद्री पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Panipat Crime : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रिफाइनरी के कांट्रेक्टर से मांगी 1 करोड़ रुपए की रंगदारी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Mundka Murder Case: मुंडका हत्याकांड स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT