होम / Panipat News : पानीपत में नाले में मिला भ्रूण

Panipat News : पानीपत में नाले में मिला भ्रूण

BY: • LAST UPDATED : July 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिला के गांव उरलाना कलां में तालाब के पास पक्के नाले में भ्रूण मिलने की सूचना है। विक्रम पुत्र लाभ सिंह वासी उरलाना कलां ने पुलिस थाना मडलौडा को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह घूमने के लिए तालाब की तरफ जा रहा था तो उसने देखा कि तालाब के पास पक्के नाले के अंदर भरे कचरे में 1 भ्रूण पड़ा है, जिसे कुत्ते नोच रहे थे।

इस पर सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने भ्रूण को नाले से बाहर निकलवा कर देखा तो वह नवजात बच्ची का था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने जन्म से पूर्व ही पहचान व समाज के डर से छिपाने के लिए गर्भपात कर‌वा कर भ्रूण नाले में फेंक दिया। पुलिस थाना मडलौडा ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : Drug Smuggler Arrested : 300 ग्राम अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Internet Services Closed In Nuh : ब्रजमंडल यात्रा के दृष्टिगत नूंह जिला में 21 जुलाई से 22 जुलाई तक इंटरनेट सेवाएं बंद 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT