इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Fog And cold In Haryana हरियाणा में कई जिलों में शनिवार के दूसरे दिन भी शीत लहर और कोहरे ने अपना कहर जारी रखा। लोग अलाव जलाकर सेंकते नजर आए। ठंड अधिक होने के कारण जनजीवन पर भी साफ असर दिखाई दिया। बता दें कि कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चलीं और सड़कों पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आए। प्रदेशभर में ही दृश्यता 20 मीटर तो कहीं 100 मीटर तक रही। शीत लहर के चलते कई क्षेत्रों में पारा 3.6 डिग्री तक आ गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने के साथ पाला जमने की चेतावनी भी दी है।
Also Read : Himachal Weather Update सोलंगनाला, मनाली व आसपास के इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी
हरियाणा के सिरसा में वहीं कोहरे का असर यातायात साधनों पर भी पड़ा है। जहां एक तरफ रोडवेज की बसें अपने निर्धारित समय से देरी पर चल रही है, वहीं ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से कुछ समय बाद चल रही हैं। सिरसा के रेलवे स्टेशन के डिप्टी स्टेशन सुपरवाइजर हरीश अरोड़ा का कहना है कि किसान एक्सप्रेस जो रोजाना सिरसा से सुबह 6.35 पर चलती है, लेकिन कोहरा होने के कारण यह ट्रेन 20 से 25 मिनट की देरी से चली है। सिरसा से जींद जाने वाली ट्रेन भी 20 मिनट देरी पर चली है।
Also Read: Cool weather In North India पहाड़ी राज्यों में बर्फ, मैदानी इलाकों में शीतलहर
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक शुक्रवार तड़के से भारी कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रही। सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चले। वहीं बीती शाम से ही क्षेत्र में पाले की मार देखने को मिल रही है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। किसानों के लिए यह कोहरा सोने पर सुहागा माना जा रहा है। कृषि विभाग सिरसा के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि इस कोहरे से सभी फसलों को फायदा है विशेषकर गेहूं की फसल के लिए कोहरा अधिक फायदेमंद है।
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…