होम / Food For Haryana Police : लंबे समय तक लगातार ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन : विज

Food For Haryana Police : लंबे समय तक लगातार ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा भोजन : विज

BY: • LAST UPDATED : January 16, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Food For Haryana Police) : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि राज्य में आंदोलन या अन्य किसी प्रकार की लंबे समय तक कार्यक्रम में ड्यूटी देने के लिए अब पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस संबंध में विज ने प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही शीघ्र-अति-शीघ्र करने के लिखित निर्देश जारी किए हैं।

विज ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आंदोलन या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान लंबे समय तक वहां ड्यूटी करनी पड़ती है, जिसे छोड़ वह खाना खाने थाने या किसी अन्य जगह नहीं जा पाते, जिस कारण से ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए

गृह मंत्री ने बताया कि इस बारे में उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए हैं कि इस प्रकार की ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाए। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आंदोलन या लंबे समय तक बाहरी ड्यूटी करने पर भोजन उपलब्ध होने से कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें : Ram Rahim Parole : डेरामुखी ने पैरोल को लेकर फिर दाखिल की अर्जी

ये भी पढ़ें : Haryana Weather : हिसार का बालसमंद प्रदेश में सबसे ठंडा, तापमान माइनस में

ये भी पढ़ें : India Coronavirus : देशभर में थमता नजर आ रहा कोरोना, आज मात्र इतने केस

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, 5 भारतीय भी बने अकाल मौत का ग्रास

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT