India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhan Sabha: हरियाणा में विधानसभा सत्र का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है वहीं सत्र बिना नेता विपक्ष के चल रहा है। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर बिना विपक्ष के नेता के सत्र कैसे चल रहा है। आपको बता दें, सत्र के पहले और दूसरे दिन हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के नेता के बिना ही संचालित हुआ। कांग्रेस अभी तक अपने विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई है। कांग्रेस विधायक दल का नेता ही विधानसभा में विपक्ष का नेता होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में विपक्ष के नेता की कमी महसूस नहीं होने दी। हुड्डा न सिर्फ पूरे समय विपक्ष के नेता की भूमिका में रहे, बल्कि थानेसर के विधायक और पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा और झज्जर की विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल भी पूरे फोरम में नजर आईं। तो कहा जा सकता है कि बिना नेता विपक्ष के भी विपक्षी दल बीजेपी सरकार को घेरने में कामयाब रहे।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन में देरी को सामान्य बात बताया है। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि कई राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के नेता के बिना चली है। कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित कर विधायक दल के नेता के चयन का अधिकार हाईकमान को दिया हुआ है।
No Recruitment: हरियाणा के इस विभाग में नहीं हुई 14 सालों से कोई भी भर्ती, जानें कितने पद खाली?
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…