India News Haryana (इंडिया न्यूज), State level Youth Festival : पलवल के गांव दूधोला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय व नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 से 5 जनवरी तक किया जाएगा। राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों और अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की सभी तैयारियां संबंधित विभाग के अधिकारी समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रदेशभर से आने वाले प्रतिभागी युवाओं के ठहरने की उचित व समुचित व्यवस्था की जाए। महोत्सव में टैंट, पेयजल, शौचालय, बिजली, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पानी व साफ-सफाई, खिलाडिय़ों के आवागमन क लिए वाहन आदि व्यवस्था के उचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त हरियाणा प्रदेश से लगभग पांच हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। गौतम ने बताया कि बताया कि 3 से 5 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 3 जनवरी को इस युवा महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर द्वारा किया जाएगा। 4 जनवरी को सायं कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। 5 जनवरी को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा महोत्सव का समापन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज की युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामो के प्रति जागरूक करना है। ताकि युवा पीढ़ी नशा से दूर रहकर समाज हित मे कार्य कर सके।
वहीं हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने लोहारू में कांग्रेस नेता के कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की आत्महत्या के मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा दिए गए बयान को लेकर कहा कि वह उनके साथ है और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर हरियाणा सरकार छात्रा के परिजनों को न्याय दिलाने का काम करेगी। गौतम ने कहा कि अगर इस घटना में कांग्रेस के लोगो का किसी प्रकार का हाथ है। तो समाज के लिए निंदा का काम है।