प्रदेश की बड़ी खबरें

Dr. Archana Gupta : पहली बार देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले, जिन्हें ‘बेटियों की चिंता’, प्रधानमंत्री के पानीपत कार्यक्रम को लेकर जानें क्या बोलीं भाजपा प्रदेश महामंत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Archana Gupta : प्रधानमंत्री के पानीपत कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने पानीपत में पत्रकारों से बात की। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि पहली बार देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले नरेंद्र मोदी के रूप में मिले जो अपने से ज्यादा देश की बेटियों की चिंता करते हैं। 2014 से पहले जब कोख में बेटियों का कत्ल होता था तो कांग्रेस की सरकार सोई हुई थी।

भाजपा की सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने शपथ ली कि बेटियों को कोख में नहीं मरने देंगे। 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आगाज किया और प्रधानमंत्री की इस आवाज ने पूरे देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को जन आंदोलन बना दिया। उस समय लिंगानुपात करीब 836 के आसपास होता था, मोदी के आह्वान के बाद 937 तक पहुंच गया।

Dr. Archana Gupta : ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ कार्यक्रम इतिहास रचेगा

भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने बताया कि अब फिर 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एलआईसी की “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ करेंगे। पानीपत में होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ कार्यक्रम इतिहास रचेगा।

बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद, महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करके अपनी आय अर्जित कर सकेंगी। इसके साथ ही, महिलाओं को हर महीने निश्चित वेतन भी दिया जाएगा। पहले साल बीमा सखियों को 7,000 प्रति माह, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

अभी तक 60 से 65 हजार महिलाओं की सूची तैयार

इसके साथ ही हर महीने 2,100 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने पर अतिरिक्त कमीशन मिलेगा, जो उनकी आय को और बढ़ाएगा। डॉ. अर्चना गुप्ता ने बताया कि पानीपत में अभी तक 60 से 65 हजार महिलाओं की सूची तैयार हो चुकी है। जैसे-जैसे भाजपा नेता बैठक कर रहे हैं, वैसे-वैसे यह सूची लंबी होती जा रही है।

अनुमान है कि करीब 1 लाख महिलाएं पानीपत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है और सभी की ड्यूटी भी लगा दी गई हैं। पत्रकार वार्ता के  जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ठ, सीएम के ओएसडी रहे अमरजीत सिंह,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अशोक छाबड़ा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, भाजपा नेता ईश राणा,एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

2100 बहनें मंगलगीत गाती से करेंगी स्वागत

भाजपा महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रथम चरण में लगभग हर गांव से एक महिला को एलआईसी एजेंट बनाया जाएगा। उन्हें एलआईसी के नियमों के अनुसार बीमा पॉलिसी करनी होगी। बीमा पॉलिसी का कमीशन महिलाओं को मिलता रहेगा। कुछ ही साल में महिलाओं की स्थिति और बेहतर हो जाएगी। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि पानीपत के कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 2100 बहनें यमुना कन्क्लेव के पास इकट्ठा होंगी और मंगलगीत गाती गाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगी।

इंदिरा गांधी ने कभी चिंता नहीं की

भाजपा महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रहीं, लेकिन उन्होंने कभी भी महिलाओं की चिंता नहीं की। जबकि देश का प्रधानमंत्री इतने संवेदनशील हैं कि उनके सेनेटरी पैड तक की चिंता की। पूरे भारत में बेटियों को जागरूक किया। सेल्फ हेल्प ग्रुप कांग्रेस के समय भी होते थे, लेकिन महिलाओं की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। आज हरियाणा में 60 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं और इन्हें चलाने वाली महिलाएं अपने क्षेत्र की नेता के रूप में प्रचलित हो गई हैं। सभी अपने पैरों पर खड़ी हैं।

कांग्रेस के विरोध के बावजूद मोदी ने 33 प्रतिशत आरक्षण दिया

भाजपा महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर इतिहास रचा और गांवों में पढ़ी लिखी महिलाएं सरपंच हैं।

डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण ही आज बेटियां पायलट हैं, 26 जनवरी को परेड में सेना की टुकड़ियों का नेतृत्व कर रही हैं। सैनिक स्कूलों में बेटियां पढ़ रही हैं। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ड्रोन दीदी के जरिए एक करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया और 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है। ऐसे ही अब बीमा सखी योजना से महिलाओं को धनवान बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर किया जाएगा।

Anil Vij की किसानों के दिल्ली कूच पर प्रतिक्रिया, ‘बेशक देश का हर नागरिक दिल्ली जा सकता है..’,मगर दिल्ली में ‘बैठने’ की इजाज़त लेनी चाहिए

Gurnam Singh on Farmers Protest : गुरनाम सिंह चढूनी की दो टूक- बिना बुलावे वो किसान आंदोलन में …

 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत के खिलाफ चल दी एक और चाल, दिल्ली से वीजा सेंटर को हटाने का आदेश

जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है तब से ही भारत और बांग्लादेश के बीच…

1 hour ago

Haryana Weather Update: हरियाणा में दिखा कोल्ड वेव का कहर, ठंड से हुए लोग बेहाल, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

हरियाणा में इस समय ठंडी हवाओं ने प्रदेश के लोगों का हाल बेहाल किया हुआ…

2 hours ago