India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Delhi March : एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच आगे बढ़ना शुरू हो गए हैं। बता दें कि 101 किसानों का जत्था 12 बजे से आगे बढ़ा। लेकिन उन्हें रोकने के लिए इधर अंबाला में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें रोकने के भी कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए हैं।
वहीं आपको फिर बता दें कि किसी भी तरह से हालात खराब न हों, इसको लेकर अंबाला के 12 गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। फिलहाल ये सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकात है। इस बारे में आदेश हरियाणा गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किए हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच की जानकारी देने के साथ ही कहा कि सरकार को लग रहा होगा कि किसान बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पा रहे, पर हम बता देना चाहते हैं कि 101 किसानों का जो टकराव अर्धसैनिक बलों से हो रहा है, इसकी आवाज पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही है। उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…