India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Delhi March : एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच आगे बढ़ना शुरू हो गए हैं। बता दें कि 101 किसानों का जत्था 12 बजे से आगे बढ़ा। लेकिन उन्हें रोकने के लिए इधर अंबाला में हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें रोकने के भी कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुए हैं।
वहीं आपको फिर बता दें कि किसी भी तरह से हालात खराब न हों, इसको लेकर अंबाला के 12 गांवों में डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। फिलहाल ये सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकात है। इस बारे में आदेश हरियाणा गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा ने जारी किए हैं।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच की जानकारी देने के साथ ही कहा कि सरकार को लग रहा होगा कि किसान बॉर्डर क्रॉस नहीं कर पा रहे, पर हम बता देना चाहते हैं कि 101 किसानों का जो टकराव अर्धसैनिक बलों से हो रहा है, इसकी आवाज पूरे देश के किसानों तक पहुंच रही है। उन्होंने हरियाणा और पंजाब के किसानों से बड़ी संख्या में शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat : देश की राजधानी दिल्ली के कई…
सामने से आ रही गाड़ी की लाइट आँखों में पड़ने से हुआ बड़ा हादसा India…
हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल…
हरियाणा में हर्व तरफ स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार…
इस समय दिलजीत के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही…
हरियाणा के शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है । हबर ये है…