होम / Kumari Selja : ‘हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं’, कुमारी सैलजा ने कहा – केंद्रीय गृह मंत्री ने सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है, पूरे देश से मांगें माफी

Kumari Selja : ‘हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं’, कुमारी सैलजा ने कहा – केंद्रीय गृह मंत्री ने सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है, पूरे देश से मांगें माफी

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बाबा साहेब के बारे में टिप्पणी करके उनका अपमान किया है।

हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं है और बाबा साहेब भगवान से कम नहीं हैं। इसलिए गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें। उन्होंने इस प्रकार की बात करना, अनादर करना भाजपा की आदत हो गई है। जब चुनाव होते हैं तो भाजपा को बाबा साहेब की जरूरत होती है और वे बाबा साहेब का नाम लेते हैं उनका इस्तेमाल करते हैं और सदन में अपमान करते हैं।

Kumari Selja

Kumari Selja : भाजपा के खिलाफ संसद परिसर में रोष प्रकट किया

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सदन में इस प्रकार टिप्पणी करके अमित शाह ने पूरी दुनिया के सामने बाबा साहेब का अपमान किया है। हम मांग करते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे। हम इस प्रकार बाबा साहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते। बाबा साहेब हमारे लिए भगवान से कम नहीं है।

बाबा साहेब पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित इंडिया गठबंधन के अनेक सांसदों ने भाजपा के खिलाफ संसद परिसर में रोष प्रकट किया और मांग की कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें। कांग्रेसी सांसदों ने कहा बाबा साहेब का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं करेंगे। सभी सांसदों ने रोष स्वरूप नारेबाजी भी की।

Road Accidents In Sonipat : गोहाना के सोनीपत रोड पर धुंध से एक दिन में तीन सड़क हादसे, एक की मौत, अनेक लोग बाल-बाल बचे

Congress Chandigarh Protest : अडानी और मणिपुर हिंसा मामले में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, पूर्व सीएम हुड्डा सहित ये दिग्गज हुए शामिल