India News Haryana (इंडिया न्यूज), Iqra Hasan: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। कई बड़े नेता अपने राज्य से हरियाणा में आकर न्य पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच कैराना से सपा की संसद इकरा हसन की भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है। इस दौरान उन्होंने पानीपत जाकर निर्दलीय कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार किया । लेकिन उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार नहीं किया और इसके चलते पानीपत में कांग्रेस प्रतियाशी की सांस अटक गई और उनके पैर थरथराने लगे। इसके बाद तुरंत कांग्रेस प्रत्याशी दौड़े-दौड़े इकरा हसन को मनाने के लिए पहुंचे।
वैसे तो कांग्रेस नेता ने पहले तो एक इकरा हसन के प्रचार को काफी हलके में लिया लेकिन जब उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के लिए माहौल बनता देख तो वो दौड़े दौड़े इकरा को अपने पाले में करने के लिए उनके घर तक पहुँच गए। अचानक से हरियाणा चुनाव में सपा की संसद इकरा हसन की एंट्री ने सभी को चौंका दिया और कांग्रेस प्रत्याशी की नींदे उड़ा दीं ।
आपको बता दें, इकरा हसन पानीपत की समालखा सीट से प्रत्याशी रविंद्र मछरौली के समर्थन में पहुंची थीं। जैसे ही वो समालखा विधानसभा पहुंची इस दौरान इकरा का जबरदस्त स्वागत हुआ था। सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वो अपने भाई के लिए प्रचार करने आई हैं। इकरा हसन ने आगे कहा कि इन्होंने मेरे बुरे वक्त में मेरा बहुत साथ दिया था और आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मैं भी सारी चीजें छोड़कर अपने भाई के लिए आई हूं। इसके बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई और समालखा की सीट हाथ से जाती हुई दिखने लगी। इस दौरान कांग्रेसियों को लगा कि इकरा हसन ने माहौल निर्दलीय के पक्ष में बना दिया है। इसके तुरंत बाद ही कांग्रेस प्रत्याशी धरम सिंह छोकर सांसद इकरा हसन और उनके भाई MLA नाईद हसन से मिलने उनके घर पहुंच गए।
इक़रा हसन के माइंड गेम को देखे हुए फौरन धरम सिंह छोकर ने सोमवार देर रात हसन परिवार से मुलाकात की और उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। खबरा रही है कि संसद इकरा हसन से पूर्व चुनाव में विपक्ष में रहने का खेद व्यक्त किया। दोनों भाई बहनों से मिलकर उन्होंने गिले शिकवे दूर किए और चुनाव प्रचार के लिए सहयोग मांगा। इस मुलाकात के बाद सियासत और गरमा गई है। अचानक से काँग्रेस प्रत्याशी को हसन परवार के समक्ष गुठने टेकने पड़ गए ।इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी धरम सिंह छोकर ने इकरा हसन को लेकर बयान बाजी करते हुए अपने क्षेत्र में चुनौती तक दे दी थी। और अब वो इकरा हसन को मनाने भी पहुंचे ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…