India News Haryana (इंडिया न्यूज), Textile Industry Panipat : पानीपत के एक्सपोर्टरों ने विदेशी खरीदारों द्वारा अगले सीजन के लिए भेजी गई कलर थीम पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके चलते पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पर इन दिनों क्रीम, कॉफी, डार्क ब्लू व मस्टर्ड रंग छाया हुआ है। उल्लेखनीय है विदेशी खरीदारों ने अगले सीजन के लिए जो कलर थीम भेजी हैं, उनमें यही मुख्य रंग शामिल हैं। इसलिए, एक्सपोर्टरों ने उसी कलर थीम के अनुसार काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत बाथमेट हो या दरी हो या फिर होम फर्निशिंग के अन्य आइटम अभी पानीपत में इन्हीं कलर के प्रोडक्ट बनते दिखेंगे।
वहीं इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए एक्सपोर्टर व हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एचसीसीआई) के चेयरमैन विनोद धमीजा ने बताया कि यूएसए के वॉलमार्ट ने कलर स्कीम भेजी हैं। हम उसी के अनुरूप प्रॉडक्ट बना रहे हैं। विनोद धमीजा ने बताया कि वहां से जो हमें कलर मिले हैं, उसके अलग-अलग प्रॉडक्ट बना रहे। कलर को मिक्स भी कर रहे हैं और सिंगल कलर के प्रॉडक्ट भी बना रहे हैं। धमीजा ने कहा कि बड़े खरीदारों को देखकर ही छोटे खरीदार भी कलर तय करते हैं। छोटे खरीदारों के यहां से यही क्वेरी आ रही है।
विनोद धमीजा ने बताया कि अमेरिका के खरीददारों द्वारा कॉफी, क्रीम, लाइट ग्रे, वेनीला, लाइट वेज यानी मिट्टी के कलर जैसा, इसके अलावा, डार्क पिंक और ब्लू थीम भी भेजी गई है। वहीं दक्षिण अमेरिका के देशों ब्राजील आदि भी यहीं पसंद करते हैं। यूरोपियन 20-22 देश भी अमेरिका को फॉलो करते हैं। साथ में उनकी पसंद चमकीले कलर की है। विनोद धमीजा ने बताया कि जापान, कोरिया, ताइवान, मलेशिया, दुबई वालों को यहीं कलर चाहिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया वालों को डार्क ब्लू, रॉयल ब्लू, रेड और ब्लैक कलर की मांग भेजी।
यह भी पढ़ें : Anant Ambani and Radhika Merchant’s Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द परिणय सूत्र में बंधने जा रहे
यह भी पढ़ें : Terror of Kachha Gang : रेवाड़ी में कच्छा गिरोह का आतंक, चार चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…