इंडिया न्यूज, Haryana News: जैसे कि विधित है कि आरडब्ल्यूए रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के इलेक्शन 5 जून को हुए थे और रिजल्ट भी 5 जून को आ गया था। नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए सदस्यों ने बीते दिन 9 जून शाम 5.30 बजे एक अहम मीटिंग की जिसमें आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी सदस्यों ने चुनावी प्रक्रिया और सर्वसम्मति से करतार कटोच को सेक्रेटरी, परमजीत सिंह लांबा को उपप्रधान, हरविंदर सिंह को ज्वांइट सेक्रेटरी, नवनीत कुमार को कैशियर और तान्या कपूर को ज्वांइट कैशियर चुन लिया गया। इसके अलावा विनय गोयल, शुभ सुमन आर्य व प्रीति कालरा को भी एग्जीक्यूटिव मैंबर्स के तौर पर कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
सर्वप्रथम आरडब्ल्यूए सदस्यों को इस सोसायटी प्रति एकता अखंडता, कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी और सोसायटी के संविधान (बाई लाज) प्रति शपथ दिलाई गई। करतार कटोच द्वारा एक विशेष प्रस्ताव में इस सोसायटी में रहने वाले सभी निवासियों, चुनावी प्रक्रिया में सम्मिलित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विशेषकर एसडीएम डेराबस्सी (कम्पीटैंट एथोरटी) प्रति इस चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और बिना किसी पूर्वाग्रह सम्पन्न कराने पर अपना आभार व्यक्त किया गया। अंत में परमजीत सिंह लांबा उप प्रधान द्वारा वोट आॅफ थैंक्स प्रस्तुत किया गया और मीटिंग को समाप्त घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : मुगलों के पतन की तरह राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के पतन के क्या कारण रहे…
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिजल्ट-2022 : निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा का दंगल जीता
यह भी पढ़ें : हरियाणा राज्यसभा चुनाव रिजल्ट 2022 : कार्तिकेय शर्मा 2966 वोट हासिल कर जीते
यह भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा और पंवार की जीत हरियाणा की जनता की जीत: मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें : कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड