होम / Om Prakash Dhankar: ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला, बेसबॉल बैट से किया कई बार वार

Om Prakash Dhankar: ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला, बेसबॉल बैट से किया कई बार वार

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Dhankar: इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर अचानक एक जानलेवा हमला हुआ। हुआ कुछ यूँ कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ से बुधवार रात करीब आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की।इस दौरान आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई बार वार किए और वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल से फरार हो गए।

  • आशुतोष हुए गंभीर रूप से घायल
  • घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हमला

CM Nayab Saini: राजस्थान दौरे पर रहेंगे CM नायब सैनी, प्री बजट मीटिंग में होंगे शामिल

आशुतोष हुए गंभीर रूप से घायल

आपको बता दें कई बार वार होने के कारण आशुतोष की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीँ आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। ओपी धनखड़ खुद बेटे को मेडिकल के लिए पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे।इस दौरान वो अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक बेटे के साथ रहे। आपको बता दें इस समय आशुतोष की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड से छूटेगी कंपकंपी, शीतलहर का कहर अब भी जारी, जानिए आज का ताजा अपडेट

घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हमला

हैरान कर देने वाली बात ये है कि आशुतोष पर घर से कुछ ही दूरी पर जबरदस्त हमला हुआ। सिर पर कई बात वार होने के कारण उनके बेटे के सिर का सिटी स्कैन और एक्सरे हुआ। आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। मौके पर सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग