India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Dhankar: हाल ही में कुछ दिनों पहले बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनकड़ के बेटे के साथ मारपीट हुई थी। जिसके बाद ओपी धनकड़ आशुतोष धनकड़ की हालत काफी खराब हो गई थी। दरअसल अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है क्यूंकि आरोपितों के ही परिवार वालों ने उलटा धनकड़ के बेटे पर ही इल्जाम लगा दिया है। तीनो आरोपीयो के परिवार वालो ने अरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी से आशुतोष ने ही हमारे बच्चों के साथ मारपीट की थी और ऊपर से हमारे बच्चों को ही पोलटिकल प्रेशर के चलते अंदर कर दिया गया। उनके इस बयान के बाद प्रशासन ने जांच पड़ताल और भी ज्यादा तेज कर दी है।
Germany Accident: जर्मनी का क्रिसमस मार्केट हुआ खूनमखान, सऊदी डॉक्टर ने कार से कुचले 60 लोग
बीजेपी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले का मामला अब चर्चाओं में है। मामले की जांच में जुटी सेक्टर 14 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, पर आज कोर्ट में पेशी के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है । जब एसीजीएम रेखा की कोर्ट में तीनों को पेश किया गया तो तीनों आरोपी के जज ने आशुतोष के हमले पर कुछ धारा गलत लगाते हुए जज से शिकायत की और तो और तीनों युवकों के वकील ने कोर्ट को बताया कि तीनों को पोलटिकल प्रेशर के चलते गिरफ्तार किया है। और कुछ धारा गलत लगाई है।
बताया जा रहा है कि आशुतोष के नाक की हड्डी टूटी बताई है जो की नही नहीं टूटी। तब जाकर जज ने एसएचओ सेक्टर 14 हितेन्दर को हॉस्पिटल से ओपिनियन लाने को कहा पर डॉक्टर के हॉस्पिटल पर न होने पर तीनों को अम्बाला जेल भेज दिया गया। घटना के बाद पुलिस जांच अधिकारी ओपी धनखड़ के निवास स्थान पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर आशुतोष धनखड़ से बातचीत कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी ओपी धनखड़ के निवास स्थान पर पहुंचे थे।
Khanauri Border : किसानों का आरोप – जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं सरकार