India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kanwar Pal Gujjar: आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा में यमुना में जहर मिलाने के आरोप पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए गुर्जर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे घटिया आरोप लगाते किसी को नहीं सुना। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हमारी जनता है, हम दिल्ली के हैं, दिल्ली हमारी राजधानी है। इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है, व बुनियाद है । इसके अलावा भी उन्हीने कई बातें दिल्ली सरकार के खिलाफ कहीं हैं। आइए जान लेते हैं उन्होंने इसके अलावा और क्या क्या कहा?
कँवर पाल गुर्जर ने कहा कि इसी हरियाणा की यमुना का आचमन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिया, जिसे सब मीडिया ने देखा। उन्होंने कहा कि वास्तव में दिल्ली में जो इंतजाम यमुना को लेकर किए जाने थे, वो नहीं किए गए। इसके अलावा कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसी को भी इतने घटिया स्तर के आरोप नहीं लगाने चाहिए। यह पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी राजधानी है, वहां भी हमारे भाई रहते हैं। हम भारतीय हैं सबके लिए काम करते हैं। इस तरह के आरोप लगाना बहुत ही गैर जिम्मेदारना है।
Haryana Roadways : बसों के शेड्यूल की जानकारी अब मोबाइल एप पर मिल सकेगी, सरकार ला रही नई सुविधा
यमुना के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान सामने आया है। इस दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री ने कहा कि, केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने पानी को दिल्ली आने से रोक दिया, उन्हें पता लगा कि इसमें ज़हर है, इंजीनियरों ने किस तरह निष्कर्ष निकाला कि इसमें ज़हर है। केजरीवाल बताएं कि कौन सा जहर डाला गया , कितने टन जहर डाला गया। इसके अलावा CM सैनी ने कहा कि, फिर बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका , कोई दीवार बनायी ,कहाँ बनायी अगर पानी ज़हरीला था तो उस ज़हरीले पानी से कितनी मछलियाँ मरी।