होम / Hooda PC : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के मुद्दों और राजनीतिक हालात पर खुलकर बोले

Hooda PC : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों के मुद्दों और राजनीतिक हालात पर खुलकर बोले

BY: • LAST UPDATED : January 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda PC : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किसानों के मुद्दों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने केंद्र सरकार के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के रास्ते बंद कर रही है।

Hooda PC : किसानों के मुद्दों पर सरकार पर सवाल

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबीयत खराब होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह किसानों की दुर्दशा किए जाने का प्रतीक है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि “बातचीत का रास्ता खुलना चाहिए,” लेकिन केंद्र सरकार का रवैया अड़ियल बना हुआ है।

Dr. Vivek Joshi: सेवा के अधिकार अधिनियम में शामिल हुईं 9 सेवाएं, तय समय में करने होंगे अधिकारियों को जनता के काम

केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों किसान विरोधी

वहीं हुड्डा ने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा, “किसानों के नाम पर राजनीति हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्रीय कृषि मंत्री ने पत्र लिखा है, लेकिन इससे किसानों के वास्तविक मुद्दे हल नहीं हो रहे।” उन्होंने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर भी सवाल उठाए और कहा, “सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों को एमएसपी तक नहीं मिल रही।”

Haryana Goverment: CM Saini की नई पहल, आगामी बजट को लेकर जनता भी दे सकेगी अपने सुझाव, जानिए कैसे?

खेल रत्न सम्मान पर मनु भाकर को दी बधाई

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही हुड्डा ने हरियाणा की बेटी और शूटर मनु भाकर को खेल रत्न सम्मान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “मनु ने राज्य और देश का नाम रोशन किया है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री की ओर से दी गई सौगात पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा, “अगर पीएम आवास नहीं देंगे, तो कौन देगा? यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर वर्ग को उसका अधिकार दे।”

Political History of Haryana : चौटाला और हुड्डा के जीवन के दिलचस्प किस्से, पिता से सियासी गुर सीखे, नहीं टाली कभी अपने पिता की बात!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT