India News (इंडिया न्यूज़), Hooda Taunt on BJP-JJP, चंडीगढ़ : भाजपा-जजपा सरकार किसानों को एमएसपी और मुआवजा देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा चंडीगढ़ आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान हुड्डा ने सरकार से जल्द धान की खरीद शुरू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है लेकिन सरकार 1 अक्टूबर से खरीद शुरू करने की बात कह रही है। मजबूरी में किसानों को एमएसपी से कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है। जब तक सरकारी खरीद शुरू होगी तब तक लगभग 75% फसल एमएसपी से कम रेट पर बिक चुकी होगी। ऐसे में पहले से ही बाढ़ की मार झेल चुके किसानों को अब सरकारी लेटलतीफी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के साथ-साथ कर्मचारी, व्यापारी, ग्रामीण, शहरी समेत तमाम वर्गों और 36 बिरादरी ने भाजपा-जजपा को सत्ता से बेदखल करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। अब सिर्फ चुनावी औपचारिकता बाकी है। करनाल में हुए जन मिलन समारोह में उमड़े जनसैलाब का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि जनता में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम को रिकॉर्ड तोड़ जन समर्थन मिल रहा है। यह कांग्रेस के प्रति रुझान का स्पष्ट संकेत है।
यह भी पढ़ें : Big Road Accident in Rajasthan : ट्रक ने बस में मारी टक्कर, 12 लोगों की मौके पर मौत