India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Singh Gogi: कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने एक बार फिर कांग्रेस का सारा सच उगल कर रख दिया। दरअसल उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कई ऐसे बड़े दावे किए हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम भाजपा के खिलाफ लड़ ही नहीं रहे हैं तो उसे चुनाव हरा कैसे देंगे, लड़ तो हम आपस में रहे थे वो काम हमने कर लिया। आज तक भी ऐसा ही दिख रहा है आज तक भी कोई बदलाव दिखाई नहीं दिया है।ये अल्फाज किसी और के नहीं बल्कि कांग्रेस के खुदके एक नेता द्वारा कहे गए हैं।
इसके अलावा शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि, विधानसभा चुनाव हार के बाद भी कोई चर्चा तक नही हुई और टस से मस तक नहीं हुए। गोगी ने कहा इसके लिए हाईकमान को सख्त फैसला लेना पड़ेगा जिससे कार्यकर्ता और आम जनता में एक संदेश जाए की अभी हाईकमान है। उन्होंने कहा जो लोग दो-दो चेहरे लगाकर घूम रहे हैं उन्हें अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए अभी में नाम नहीं बताऊंगा लेकिन समय आने पर सब दिखाई देंगे, और में ही बोलूंगा और कोई बोलता हुआ आपको दिखाई नहीं देगा।
कांग्रेस के पूर्व विधायक शेमशर सिह गोगी ने कहा अब तक कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार की जुम्मेवारी नहीं ली। उन्होंने कहा जिस आदमी की अंतरात्मा होती है वो अपने आप बोलती है अगर वो हार की जुम्मेवारी नही लेंगे तो क्या जनता मान लेगी , सबको पता है चुनाव हार की जुम्मेवारी किसकी है किसे हार की जुम्मेवारी लेनी चाहिए। चुनाव जीत जाते तो जीत का श्रय कौन लेता, उन्होंने कहा उनकी अंतरात्मा नहीं जाग रही होगी इसलिए वो अपने आप को पार्टी से बड़ा समझ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि अगर वो पार्टी के वफादार है तो उन्हें हार की जुम्मेवारी लेनी चाहिए और आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करना चाहिए।
HMPV: क्या नए वायरस का खात्मा कर सकती है कोरोना वैक्सीन? जानिए पूरा सच
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर निशाना…
पति की पिटाई से तंग आकर पत्नी ने तेजाब पीकर की खुदकुशी विवाहिता के परिजनों…
जैसा की आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में विधानसभा चुनाक अब ज्यादा दूर नहीं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Village Kalod : हिसार, सिवानी के समीप गांव कालोद के…
CM नायब सिंह सैनी जिस किसी कार्येक्रम में पहुँचते हैं वहां वो चार चाँद लगा…
हरियाणा में शादियों को टूटने से बचाने के लिए महिला आयोग ने एक बड़ा कदम…