होम / पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा नहीं मांगेंगे माफी, ‘सबूत हो तो एफआईआर करें’

पूर्व सहकारिता मंत्री ने कहा नहीं मांगेंगे माफी, ‘सबूत हो तो एफआईआर करें’

• LAST UPDATED : July 15, 2021

रोहतक/

पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री  और भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर किसानों को दो टूक जवाब दे दिया है, मनीष ग्रोवर का कहना है अगर विरोध करने वालों के पास कोई सबूत है, तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दें, वह कानून के तहत हर सजा भुगतने को तैयार हैं,  किसी भी कीमत पर वे इनसे से माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि यह किसान नहीं वह राजनीतिक लोग हैं जिनके हाथ से सत्ता चली गई है।

 3 दिन से चल रहा है किसानों का विरोध प्रदर्शन

पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के ऊपर किसानों ने आरोप लगाया है कि हिसार में ग्रोवर ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं की तरफ अश्लील इशारा किया था,  जिसके चलते 3 दिन से किसान मनीष ग्रोवर के आवास से 100 मीटर की दूरी पर टेंट लगाए बैठे हैं।

लेकिन अब इन विरोध करने वाले लोगों को पूर्व मंत्री ग्रोवर ने दो टूक जवाब दे दिया है, उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर वह इनसे माफी मांगने नहीं जाएंगे,  क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है,  साथ ही उन्होंने कहा कि यह किसान नहीं है किसान तो खेतों में हैं,  यह वह लोग हैं जिनके हाथ से 2014 में सत्ता चली गई थी,  उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं पर इसे भड़काने का आरोप लगाया।

साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वालों के पास अगर कोई सबूत है, तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दें और कानून के तहत जो कार्रवाई होगी, वह उसे भुगतने के लिए तैयार हैं,  यही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग उनका विरोध करने और माफी मांगने की मांग को लेकर शहर के बीच में पहुंचे हुए हैं,  उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है।

क्योंकि जहां पर यह विरोध करने के लिए टेंट लगाया गया है, वहां शहर का एक बड़ा बैंक, सरकारी ट्रेजरी और रोहतक शहर की अदालत भी मौजूद है,  इसलिए अगर कोई घटना होती है तो उसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा,  उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि यह लोग कितने ही दिन क्यों ना बैठे रहें, मनीष ग्रोवर इन से माफी मांगने के लिए वहां नहीं जाएंगे।