होम / Former Deputy CM Dushyant Chautala : सीएम साहब !! हरियाणा भ्रमण से ज्यादा जरूरी है कि आप चंडीगढ़ बैठिए और किसानों के हित में फसल खरीद का निर्णय लें : दुष्यंत 

Former Deputy CM Dushyant Chautala : सीएम साहब !! हरियाणा भ्रमण से ज्यादा जरूरी है कि आप चंडीगढ़ बैठिए और किसानों के हित में फसल खरीद का निर्णय लें : दुष्यंत 

• LAST UPDATED : March 20, 2024
India News (इंडिया न्यूज),Former Deputy CM Dushyant Chautala, चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के मुखिया एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साढ़े चार साल हमने प्राथमिकता के तौर पर किसान को समृद्ध बनाया, ताकत दी और आज खुशी के साथ साथ कहता हूं कि एक लाख करोड़ रुपया, जो कोई नही कर पाया वो हमने किसान के खाते में भेजे हैं। में तो कहना चाहूंगा नायब सैनी को कि मंत्रालय आज के दिन तो किसी को डिवाइड वर्क हुआ नहीं है, तो उन्हीं के पास है। तो आप चंडीगढ़ बैठिए, किसान के बारे में इस पर निर्णय लीजिए।
हरियाणा भ्रमण से ज्यादा जरूरी प्रोक्योरमेंट है और प्रोक्योरमेंट अगर नही ढंग से होती तो कृषि वर्ग को अंधकार में डालने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए मांग करने वाला कोई नहीं है। मैं मांग करता हूं कि किसान की सरसों मंडी में आ चुकी है, नई सरकार से अब तक निर्णय नहीं हुआ कि उसे एमएसपी पर खरीदेंगे या भावांतर पर। आज मंडी के अंदर परचेज वेयरहाउसिंग करेगी, फूड सिविल सप्लाइज करेगी, हैफेड करेगी या एफसीआई करेगी। पीड़ा होती है देखते हुए किसान बेचारा मंडी के अंदर जाएगा तो उसके लिए सुनिश्चित नहीं है कि एमएसपी मिलेगी या नहीं मिलेगी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT