India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Filed His Nomination : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। सबसे पहले हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां विधानसभा से नामांकन दाखिल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नामांकन के पहले दिन जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके दी थी। इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में विरोधियों का भ्रम तोड़ देंगे।
बता दें प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में नामांकन जमा करवा सकते है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा टाइमिंग निर्धारित की गई है। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं। इन सभी सीटों पर 5 अक्टूबर 2024 को एक चरण में ही वोटिंग होगी और परिणाम 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज गुरुवार यानी 5 सितंबर से शुरू हो गई है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।
Dushyant Chautala : विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं, अपनों के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं
Dushyant Chautala: BJP का प्रोपेगैंडा…, दुष्यंत चौटाला बीजेपी पर हुए हमलावर, जमकर कर रहे आलोचना
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Disease: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू के मामलों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Under -17 School National Championship : 16 से 20 नवंबर तक…
शिक्षा मंत्री ने किया लोगों का धन्यवाद- मेरा हर पल लोगों के लिए समर्पित शिक्षा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Reel: हरियाणा के पानीपत में रविवार, 24 नवंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police Constable Murder Case : किरण पाल ने अपने मर्डर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gaurav Gautam: पलवल में 24 नवंबर को खेल मंत्री गौरव…