India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बजट में टैक्स राहत का किया स्वागत साथी बोले ₹1200000 आमदनी के देश में कितने लोग, गरीबों के लिए नहीं कोई राहत। महंगाई कम करने के लिए बजट खामोश, जीएसटी में नहीं दी गई कोई राहत, निवेश को लेकर भी बजट बिल्कुल निरस्त। बेरोजगारी खत्म करने के लिए बजट में प्रावधान नहीं। यह बजट महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने ने वाला। किसानों की कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी पर नहीं हुआ कोई जिक्र, पूरे बजट में हरियाणा का नाम ही नहीं। बजट आने के बाद सेंसेक्स में आई तेजी से गिरावट यह दर्शाता है यह बजट आम लोगों के लिए नहीं चंद लोगों के लिए है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इनकम टैक्स में दी गई राहत का भले ही स्वागत कर दिया। लेकिन इस बजट को किसान विरोधी व केवल चंद लोगों के लिए बताया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में जाट कॉलेज में आयोजित चौधरी छोटू राम की जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनकम टैक्स में जो राहत दी गई है वह उसका स्वागत करते हैं। लेकिन 12 लाख की आमदनी वालों की कितनी संख्या है। इस बजट में गरीब आदमी के लिए कुछ भी नहीं रखा गया है।
अन्य टैक्सों में भी राहत दी जानी चाहिए थी और जीएसटी को भी काम किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। निवेश को लेकर भी बजट में कोई जिक्र नहीं है। यह बजट बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला बजट है और इसमें महंगाई को कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।
किसानों के लिए भी इस बजट में ना तो कर्ज माफी की बात हुई और ना ही फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी का कोई जिक्र आया है। पूरे बजट में हरियाणा के नाम तक का जिक्र नहीं हुआ, हरियाणा प्रदेश को बजट में कुछ नहीं दिया गया। बजट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की बजट आने के बाद सेंसेक्स में तेजी से गिरावट आई। जिससे यह तय होता है कि यह बजट आम जनता के लिए नहीं कुछ चंद लोगों के लिए बनाया गया है।