India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kargil Vijay Diwas : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पाकिस्तान को सन 1947-48, 1965, 1971 और 1999 में हुए युद्धों की हार की याद दिलाते हुए कहा कि ‘‘हमने इन तमाम युद्धों में पाकिस्तान के दांत खटटे किए हैं, लेकिन फिर से पाकिस्तान षोर मचा रहा है और समय आने पर पाकिस्तान का पक्का इंतजाम किया जाएगा’’। विज आज अंबाला में कारगिल विजय दिवस के अवसर शहीद मेजर योगेश गुप्ता मेमोरियल चौक पर पहुंचकर शहीद मेजर और कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब से हमारे देश से अलग हुआ है और समय-समय पर अपनी हरकतें करता रहता है। विज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 1965, 1971 युद्ध हुआ और 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ। इन तमाम युद्धों में हमने पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं, लेकिन फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है। इस मौके पर उन्होंने स्वयं लिखी पंक्तियां भी गुनगुनाई।
‘‘फिर से पाकिस्तान शोर मचा रहा है, यू ही अपना नाच नचा रहा है।
ये टूटे-फूटे टेंकों के घर में शोर मचा रहा।।
‘‘क्या भूल गया वो मार जो सन 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध में खाई थी।
क्या उतरा नहीं बुखार, जो हिन्दीयों ने दिखाया था।।
‘‘चलो फिर से याद करा देंगें, इसका पक्का काम करा देंगे।
रहे अपने ही घोसले में छुपकर, इसका ऐसा इंतजाम करा देंगें।।
विज ने कहा कि आज कारगिल विजय दिवस हैं और आज का दिन हमारे जवान कठिन परिस्थिियों में भी खडे होकर देश की रक्षा करते हैं और जिन जांबाजों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनको श्रद्धाजंलि देने का दिन हैं। ऐसा ही आज यहां पर मेजर योगेश गुप्ता, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी थी उनको पुष्पाजंलि भेंट करके श्रद्धाजंलि दी गई है।
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर बहुत ही कठिन हालात होते हैं और हमारे जवान वहां पर दिन-रात सच्चे प्रहरी की तरह पहरा देते है और तभी यहां पर हम अपने घरों में सो पाते हैं तथा अपने काम धंधे कर पाते हैं। इसलिए राष्ट्र को हमेशा ही इनको याद रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas : पीएम मोदी बोले- आतंकियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : 5 अगस्त को होगी हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित…
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में साइन हुआ MOU India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
भाजपा चलाएगी 23 औऱ 24 नवम्बर को सदस्यता के लिए विशेष अभियान, दो दिनों में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को जिला कष्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…