प्रदेश की बड़ी खबरें

Former minister Manish Grover का भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चैलेंज : 4 अक्टूबर को चल जाएगा पता कौन होगा हरियाणा से बाहर

  • नौकरियों के मामले में श्वेत पत्र जारी करें भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • हरियाणा की तो बात दूर बताएं रोहतक विधानसभा में 10 साल में क्या किया काम
  • ग्रोवर बोले मेरी चुनाव न लड़ने की निजी इच्छा, संगठन कहेगा तो मैं तैयार

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Former minister Manish Grover : हरियाणा के पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष ग्रोवर ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। ग्रोवर का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठ बोल कर वोट ले गए थे लेकिन इस बार उनका झूठ चलने वाला नहीं है और विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को आइना दिखा देगी। मनीष ग्रोवर आज रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ग्रोवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है और विधानसभा चुनाव के लिए उनकी तैयारी पूरी है।

Former minister Manish Grover : हुड्डा पहले तो नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करें

भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा पर निशाना तो साध रहे हैं, लेकिन हुड्डा पहले तो नौकरियों पर श्वेत पत्र जारी करें कि उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान कितनी नौकरियां दी और साथ ही हरियाणा की बात तो दूर रोहतक विधानसभा में अपने शासनकाल के दौरान किया गया कोई एक काम गिनवा दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ₹100000 खाते में देने जैसे झूठे वादे कर जनता की वोट लेने में कामयाब हो गई थी। लेकिन विधानसभा चुनाव में उनका यह झूठ चलने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि रोहतक विधानसभा से चुनाव न लड़ने का उनका निजी फैसला था लेकिन कार्यकर्ता नहीं मान रहे हैं। अगर संगठन आदेश देगा तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

Case Registered On Congress MLA : कांग्रेस विधायक मामन खान एवं दो समर्थकों पर मामला दर्ज

Resignation of MLA Ramniwas : जननायक जनता पार्टी को विधायक रामनिवास ने किया अलविदा

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts