रादौर/संदीप सैनी
पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने सरकारी अस्पताल में बने सेंटर में कोरोना वैक्सीन ली… लोगों से भी वैक्सीन लेने के लिए अपील भी की… एसएमओ के अनुसार रादौर में अब तक 2200 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
रादौर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से जारी है… आज इसी कड़ी में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने वैक्सीन लगवाई… काम्बोज ने सरकारी अस्पताल में बनाए गए वेक्सीनेशन सेंटर पर डोज लिया… इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा… कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है… हमारे देश में सबसे पहले इस बिमारी से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की गई… उन्होंने लोगों से भी अपील करते कहा की वे वैक्सीन लेने के लिए आगे आयें… और सरकार ने जो कोरोना से बचाव के लिए नियम बताए उनका पालन करें… वहीं सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉ. विजय परमार बताया… रादौर में अब तक 2200 लोगों को वेक्सीनेट किया जा चुका है… उन्होंने कहा की लोगों में अब वैक्सीन लगाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।