India News Haryana (इंडिया न्यूज), Savitri Jindal : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है जिसको लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन भरे जा रहे हैं वहीं राजनीतिक हलचल भी तेज होने वाली है। आज के दिन हरियाणा की राजनीति में कई समीकरण बिगड़ने वाले हैं तो कई समीकरण बनने वाले हैं। इसी कड़ी में सावित्री जिंदल ने ऐलान किया है कि वे हिसारी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
मालूम रहे कि गत दिनों भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट न मिलने पर पार्टी में बगावत लगातार चल रही थी। इस कड़ी में भाजपा से सांसद नवीन जिंदल की मां और पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने भाजपा के टिकट न मिलने के बाद बगावती रुख अपना लिया है। सावित्री जिंदल ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि मैं तो चुनाव लड़ूंगी।
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के पास कितनी संपत्ति, जान लेंगे तो हो जाएंगे हैरान, सामने आया सब कुछ