होम / Shiksha Padam Samman : पूर्व प्रिंसिपल शंकर कश्यप शिक्षा पदम् सम्मान से विभूषित

Shiksha Padam Samman : पूर्व प्रिंसिपल शंकर कश्यप शिक्षा पदम् सम्मान से विभूषित

• LAST UPDATED : July 20, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Shiksha Padam Samman) : अम्बाला छावनी में ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय समारोह में श्री जीआरएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल शंकर कश्यप (Former Principal Shankar Kashyap) एमए (गोल्ड मैडलिस्ट) एमफिल को उनकी आजीवन उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए शिक्षा पदम् सम्मान (Shiksha Padam Samman) से विभूषित किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट नवदीप भारद्वाज, पैटर्न शशि कान्त मिश्रा, नेशनल हेड हितेश सिंगला (लीगल) ने दिया। Shiksha Padam Samman

पहले भी कई बार हो चुके हैं सम्मानित

प्रिंसिपल शंकर कश्यप को शिक्षा के क्षेत्र में दी गई सेवाओं के लिए पहले भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह, पूर्व मानव संसाधन मुरली मनोहर जोशी, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह, हरियाणा के राज्यपाल बाबू परमानंद वर्तमान में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, तात्कालिक शिक्षा मंत्री फूलचंद मुलाना तथा अम्बाला के समय-समय पर उपायुक्त रहे आरएन पराशर, आरपी गुप्ता, नवराज संधु, मोहम्मद शाइन तथा अनेक सामाजिक संस्थाएं भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, निफा, आवन्तिका नई दिल्ली, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में भी शंकर कश्यप एसपी विद्या मंदिर के प्रबंधक तथा कश्यप संसथान के प्रिंसिपल के  रूप में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। Shiksha Padam Samman

यह भी पढ़ें : CWG 2022: मोदी ने खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox