India News (इंडिया न्यूज), Foundation Stone of New Building of Maheshnagar Police Station, चंडीगढ़ : हरियाणा के नए पुलिस भवन हाईटेक होने जा रहे हैं। जी हां, प्रदेश में जितने भी पुलिस थाने और भवन बनेंगे। वे सेंट्रल एयर कूल सिस्टम से लेस होंगे। इतना ही नहीं, यहां कर्मचारियों को जिम की भी सुविधा मिलेगी। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी दी और अंबाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपए की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य जो भी भवन हैं, की मैपिंग होगी। जनसंख्या के मुताबिक कहां चौकी होनी चाहिए, थाना होना चाहिए, इसकी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि जब हम पुलिस को बेहतर वातावरण और आधुनिक सुविधाएं देंगे तो इसके और भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। महेशनगर थाना अब दो एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त थाना होगा।
अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से महेशनगर थाने का निर्माण होगा और डेढ़ वर्ष में यह तैयार होगा। तीन मंजिला थाने में 25 कमरे बनाए जाएंगे जिसमें थाना प्रभारी, मुंशी, महिला और बच्चों का कमरा, कैंटीन, मेस, साइबर रूम के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी।
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : CEC की नियुक्ति निष्पक्ष होनी चाहिए : राघव चड्ढा
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…