India News (इंडिया न्यूज), Foundation Stone of New Building of Maheshnagar Police Station, चंडीगढ़ : हरियाणा के नए पुलिस भवन हाईटेक होने जा रहे हैं। जी हां, प्रदेश में जितने भी पुलिस थाने और भवन बनेंगे। वे सेंट्रल एयर कूल सिस्टम से लेस होंगे। इतना ही नहीं, यहां कर्मचारियों को जिम की भी सुविधा मिलेगी। गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी दी और अंबाला छावनी में 4.62 करोड़ रुपए की लागत से महेशनगर थाने के नए भवन का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर पुलिस के भवन जैसे चौकी, थाने या अन्य जो भी भवन हैं, की मैपिंग होगी। जनसंख्या के मुताबिक कहां चौकी होनी चाहिए, थाना होना चाहिए, इसकी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि जब हम पुलिस को बेहतर वातावरण और आधुनिक सुविधाएं देंगे तो इसके और भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। महेशनगर थाना अब दो एकड़ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त थाना होगा।
अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की ओर से महेशनगर थाने का निर्माण होगा और डेढ़ वर्ष में यह तैयार होगा। तीन मंजिला थाने में 25 कमरे बनाए जाएंगे जिसमें थाना प्रभारी, मुंशी, महिला और बच्चों का कमरा, कैंटीन, मेस, साइबर रूम के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां पार्किंग एवं अन्य सुविधाएं भी होंगी।
यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : CEC की नियुक्ति निष्पक्ष होनी चाहिए : राघव चड्ढा
अटल सरकार में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के काम को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Governor Bandaru Dattatreya : पूरे देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री…
बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…