होम / उप-मंडल स्तरीय न्यायिक भवन का शिलान्यास, जस्टिस हरिपाल वर्मा ने किया शिलान्यास

उप-मंडल स्तरीय न्यायिक भवन का शिलान्यास, जस्टिस हरिपाल वर्मा ने किया शिलान्यास

• LAST UPDATED : March 23, 2021

कनीना/उमादत्त कौशिक

कनीना में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस हरिपाल वर्मा ने उपमंडल स्तरीय न्यायिक भवन का शिलान्यास किया है… भवन 4.29 एकड़ में बना है बता दें यह भवन हरियाणा का पहला न्यायिक भवन होगा  जो कि 8 महीने में तैयार होगा।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया शिलान्यास

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस हरिपाल वर्मा ने मंगलवार को कनीना के उपमंडल स्तरीय न्यायिक भवन का शिलान्यास किया… 4.29 एकड़ में बनने वाला यह भवन हरियाणा का पहला न्यायिक भवन होगा… जिसमें भविष्य की जरूरतों के हिसाब से अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी…कार्यक्रम में मंच संचालन एडीजे मोना सिंह ने किया और सीजेएम प्रवेश सिंगला का विशेष सहयोग रहा… शिलान्यास से पहले भूमि-पूजन किया गया… कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये… बार एसोसिएशन(BAR ASSOCIATION) के प्रधान कुलदीप यादव ने सभी का संबोधन के माध्यम से स्वागत किया… इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, आर्किटेक्ट विनोद गौरी और नारनौल, महेंद्रगढ़ के साथ कनीना के सभी न्यायिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जस्टिस हरिपाल वर्मा ने किया संबोधित

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जस्टिस हरिपाल वर्मा ने कहा कि यहां पर लंबे अर्से से न्यायिक भवन बनवाने की मांग थी… वर्ष 2016 में कोर्ट की स्थापना के बाद कम से कम संसाधनों के बावजूद न्यायिक अधिकारियों ने यहां अपनी सेवाएं दी हैं… अब जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा होगा साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी… उन्होंने कहा कि सरकार की पॅालिसी के अनुसार इसके साथ ही वकीलों के लिए बार चैंबर की जगह छोड़ी गई है… जल्द ही चैंबर की व्यवस्था भी की जाएगी इस जगह के चयन में सभी का बहुत सहयोग रहा है… सभी की आजीविका के साधनों का ख्याल रखा जाएगा।

शहीद दिवस पर किया शहीदों को नमन

उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के हिसाब से सभी से विचार करने के बाद यह जगह फाइनल की गई है… इससे बहुत लोगों को रोजगार मिलेगा… लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी…कार्यक्रम में जिला, सत्र न्यायाधीश आरके सौंधी ने शहीदी दिवस पर शहीदों को नमन किया…वे बोले कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है हमारे शहीदों की बदौलत ही हम आजाद हैं… और प्रजातांत्रिक प्रणाली के अनुरूप काम कर पा रहे हैं… आज का दिन कनीना के लिए विशेष यादगार रहेगा।