India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : कैथल के गांव माघो माजरी में चार हमलावरों ने एक व्यक्ति को गंडासियों से हमला कर घायल कर दिया। व्यक्ति अपने खेत से बरसीम लेकर घर जा रहा था। तभी वहां एक बाइक पर सवार होकर चार लोग आए और उस पर ताबड़तोड़ गंडासियां चला दी। घटना वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। वारदात गांव के सरकारी स्कूल और बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बाद में व्यक्ति को मरा हुआ समझकर चारों आरोपी बाइक पर सवार होकर हथियारों सहित मौके से भाग गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं ग्रामीण भी भारी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय रणधीर सिंह के रूप में हुई है। गांव के प्रदीप व तीन आरोपियों पर हमले का आरोप लगा है।
सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीमों ने जांच शुरू कर दी है। गांव के प्रदीप व तीन अन्य युवकों पर हमले का आरोप है। एसएचओ ने बताया कि घायल को पहले इलाज के लिए सरकारी अस्पताल कैथल भेजा गया था, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया है। पहले भी उनकी आपस में कहासुनी हुई थी, जिसके चलते यह वारदात की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Shruti Choudhary का केजरीवाल पर हमला – बोली उन्हें यमुना पर ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी