होम / JJP leader Ravindra Saini murder case के चार साजिशकर्ता गुजरात से गिरफ्तार

JJP leader Ravindra Saini murder case के चार साजिशकर्ता गुजरात से गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), JJP leader Ravindra Saini murder case :  जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात से हांसी पुलिस और एसटीएफ ने 4 साजिश रचने के आरोपी दबोचे हैं। इसके अलावा मास्टरमाइंड विकास नेहरा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है।

JJP leader Ravindra Saini murder case : प्रवीन मुख्य साजिशकर्ता विकास का भाई

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रवीन पुत्र जयबीर (32 साल) निवासी वकील कॉलोनी हांसी, प्रवीन पुत्र नैनाराम (40 साल) निवासी खिवाड़ा पाली राजस्थान, रविंदर पुत्र बलबीर (29 साल) निवासी सिसाय कालीरावण, हांसी, रमेश उर्फ योगी शिवनाथ पुत्र बलबीर सिहं उर्फ गुरु योगी नाथ (40 साल) निवासी गामड़ा थाना नारनौंद हाल पाली राजस्थान के रूप में हुई है। प्रवीन पुत्र जयबीर मुख्य साजिशकर्ता विकास का भाई है।

5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

एसआईटी इंचार्ज डीएसपी मुख्यालय हांसी धीरज कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को शाम करीब 6 बजे हीरो एजेंसी शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की 4 व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी हांसी ने टीमें बनाकर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गत दिनों पहले जेल में बंद विकास उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात के दौरान रविन्द्र सैनी की हत्या करने की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ेंं : Karnal Crime News : पारिवारिक विवाद में चाचा ने की 10 माह की भतीजे की हत्या 

यह भी पढ़ेंं : MP Kumari Selja : राज्यसभा व लोकसभा में पेश रिपोर्ट और आंकड़ों के अनुसार किसानों जमीन घट रही, कर्ज बढ़ रहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT