होम / Four Died in Up Accident मौत ने 4 लोगों को ऐसे लिया अपने आगोश में

Four Died in Up Accident मौत ने 4 लोगों को ऐसे लिया अपने आगोश में

• LAST UPDATED : February 15, 2022

संबंधित खबरें

Four Died in Up Accident

इंडिया न्यूज, सीतापुर।
Four Died in Up Accident उत्तरप्रदेश के सीतापुर में जहां कल चार लोग सड़क हादसे का ग्रास बने थे, वहीं आज सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके में भी बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि एक बाइक पर 6 लोग सवार होकर जा रहे थे कि अचानक हाईवे पर बाइक समेत गिर गए। इस बीच पीछे से आ रहे तेज गति से आ रहे ट्रक ने चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसमें चारों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता, उसकी दो बेटियां और मृतक का साला शामिल है, जबकि बाइक सवार मां-बेटी बाल-बाल बच गई।

बाइक सवार जा रहे थे महोली (Four Died in Up Accident)

एसओ सुल्तानपुर ने बताया कि पिसावां इलाके के मूड़ाकला निवासी नीरज (35) अपनी पत्नी, तीन बेटी, साले के साथ बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय से महोली की ओर जा रहे थे कि इस बीच इमलिया सुल्तानपुर इलाके में नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग को पार करते ही अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सभी लोग सड़क पर गिर गए। Sitapur Accident

ये लोग हुए हादसे का शिकार

बताया जाता है कि इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में नीरज, उसकी तीन साल की बेटी किरन, 5 साल की साधना, साले महोली इलाके के सरैया निवासी रोहित (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में सभी को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन मौके पर ही चारों लोगों ने दम तोड़ दिया।

Also Read: Fodder Scam Case राजद सुप्रीमो लालू दोषी करार

Also Read: Coronavirus Update India Today तीसरी लहर अंतिम छोर पर, आज आए 27,409 केस

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT