India News, इंडिया न्यूज़, Rajasthan Road Accident, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला हिसार निवासी 4 दोस्तों की राजस्थान में एक सड़क हादसे में मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि राजस्थान के हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी में पूजा कर घूमने निकले पांच दोस्तों की ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर दो वाहनों से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।
जानकारी के हिसार निवासी 5 दोस्त ऑल्टो कार में सवार होकर राजस्थान गोगामेड़ी में पूजा के लिए गए थे। पूजा के बाद सभी घूमने के लिए गांव परलीका के पास पहुंचे तो उनकी कार की तेज रफ्तार पिकअप से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार कृष्ण (22), अनिल (26), राजेश (25) और सुरेंद्र (24) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सचिन हिसार में स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। गोगामेड़ी के थाना प्रभारी राधेश्याम थालोड ने बताया कि घायल सचिन की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।
घरवालों से दूर रह रहा हर्षनदीप का जब शव 21 दिन बाद घर आया तो…
यमुनानगर जिले के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हाल ही में सुबह हुए गोलीकांड में…
हरियाणा के नारनौल में देर रात भयंकर हादसा हो गया। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि…
अगर आपको अपने आस पास ही बर्फ़बारी देखनी है तो इस समय हरियाणा में कश्मीर…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस बौखलाई हुई है। लगातार evm…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…