होम / Agriculture Minister Stuck In Lift : कृषि मंत्री सहित लिफ्ट में फंसे चार लोग, सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधन पर सवाल, जानें पूरा मामला

Agriculture Minister Stuck In Lift : कृषि मंत्री सहित लिफ्ट में फंसे चार लोग, सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधन पर सवाल, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : November 19, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Minister Stuck In Lift : हरियाणा के पंचकूला स्थित भाजपा के पंच कमल कार्यालय में मंगलवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा और उनके साथ मौजूद नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत 4 लोग लिफ्ट में फंस गए। बताया जा रहा है कि विधायक दल की मीटिंग में जाने के दौरान यह घटना हुई।

Agriculture Minister Stuck In Lift  : पंचकमल में थी BJP विधायक दल की बैठक

जानकारी मुताबिक मंगलवार को पंचकमल में विधायक दल की बैठक थी, जब मंत्री और विधायक बैठक में शामिल होने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे थे, तो लिफ्ट अचानक रुक गई, जिससे सभी लोग करीब 25 मिनट तक अंदर फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एवं संबंधित अधिकारी तुरंत हरकत में आए। लिफ्ट में फंसे लोगों के लिए पानी और अन्य जरूरी चीजें पहुंचाई गईं।

लिफ्ट खराब होने का मुख्य ओवरलोड बताया जा रहा

इसके बाद तकनीकी सहायता आने से पहले लिफ्ट और गेट के बीच बने गैप का इस्तेमाल करते है सभी को बेहद सावधानी पूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं इस घटना के बाद लिफ्ट का संचालन तुरंत बंद किया गया और कोई गलती से भी इसका इस्तेमाल न करें, इसके लिए बाहर एक नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। वहीं लिफ्ट खबर होने के कारणों की जांच की गई तो प्रारंभिक जांच में लिफ्ट खराब होने का मुख्य ओवरलोड बताया जा रहा है, वहीं तकनीकी टीम को लिफ्ट की जांच और मरम्मत के लिए बुलाया गया। वहीं इस घटना ने सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।