होम / ये युवक वर्दी पहनकर करना चाहते थे देश की सेवा, लेकिन इस हरकत से पहुंच गए जेल

ये युवक वर्दी पहनकर करना चाहते थे देश की सेवा, लेकिन इस हरकत से पहुंच गए जेल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 28, 2019

सोनीपत। सीआरपीएफ की सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसका खुलासा सोनीपत के खेवडा कैंप में सिपाही के फिजिकल टेस्ट के दौरान हुआ। सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने शक के संदेह में चार युवकों को मौके पर पकड़ा और सोनीपत के राई थाने में सूचना दी।

गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार जिला चरखी-दादरी, सचिंद्ररावल जिला पानीपत, सुरेश जिला भिवानी और योगेश जिला चरखी दादरी का रहने वाला है। चारों के अंगूठे के निशान और फोटो नहीं मिलने से मामले में खुलासा हुआ है। दरअसल सीआरपीएफ खेवडा कैंप में सिपाही के लिए फिजिकल टेस्ट चल रहा था। सभी युवकों ने पुलिस के सामने कबूला लिखित परीक्षा में किसी और को बैठाया था और  फिजिकल के लिए खुद आए थे। राई थाना प्रभारी शमशेर ने कहा कि फिलहाल चारों युवकों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले में अन्य आरोपियों का भी पता चल सके।

Tags: