India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: हरियाणा से लेकर अब दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात मिल गई है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले से हरियाणा से दिल्ली सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी और जाम से भी बचा जा सकेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर हो जाएगा। आपको बता दें, मेट्रो की इस पूरी लाइन पर 21 स्टेशन होंगे और सभी एलिवेटेड होंगे।
आपको बता दें ये सौगात PM मोदी की तरफ से मिली है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। जिस बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रोजेक्ट को मंजूरी की तारीख से 4 साल के अंदर पूरा किया जाना है। इस परियोजना के तहत शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार किया जाएगा। दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना और रोहिणी के कुछ हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसकी पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपये है।
केवल मेट्रो ही नहीं केंद्र सरकार की तरफ से देशवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, देश भर के अलग अलग जिलों में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। ये फैसला भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक के शिवमोगा जिले में मौजूदा केंद्रीय विद्यालय का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी विद्यालयों को खोलने पर 8 हजार 232 करोड रुपये के खर्च का अनुमान है।
Kurukshetra Brahmasarovar तट पर एक साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को देख हो रहे लघु भारत के दर्शन