होम / Fraud In Vehicle Registration : वाहन पंजीकरण के पुराने मामले में गड़बड़ी…सिटीएम फतेहाबाद व टोहाना तहसीलदार के रीडर सस्पेंड 

Fraud In Vehicle Registration : वाहन पंजीकरण के पुराने मामले में गड़बड़ी…सिटीएम फतेहाबाद व टोहाना तहसीलदार के रीडर सस्पेंड 

• LAST UPDATED : November 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के पुराने मामले में गड़बड़ी के आरोप में शुक्रवार को उपायुक्त मनदीप कौर ने सिटीएम फतेहाबाद व टोहाना तहसीलदार के रीडरों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों ही पहले वाहन पंजीकरण शाखा में तैनात थे। उपायुक्त कार्यालय की ओर से इस संबंध में दो लिखित आदेश जारी किए गए हैं।

सस्पेंशन के दौरान दोनों का मुख्यालय फतेहाबाद डीसी कार्यालय रहेगा। सस्पेंशन के दौरान दोनों का हेड क्वाटर फतेहाबाद डीसी कार्यालय रहेगा। बताया जा रहा है कि वाहन पंजीकरण में गड़बड़ी के पुराने मामले को लेकर दोनों पर कार्रवाई की गई है। लघु सचिवालय के साथ-साथ शहर में दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने का मामला पूरा दिन सुर्खियों में रहा।

Fraud In Vehicle Registration  : क्या है मामला

सूत्रों के मुताबिक़ पिछले कई सालों से एसडीएम कार्यालय में वाहन रजिस्ट्रेशन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा चल रहा था। 2021 में सीएम फ्लाइंग के डीएसपी की शिकायत के आधार पर मामले में पुलिस ने तीन पूर्व एसडीएम, 2 क्लर्क सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था, जिनमें तहसीलदार टोहाना के रीडर ओमप्रकाश सिहाग और सिटीएम फतेहाबाद के रीडर राजेश खटक के नाम भी शामिल थे।

अन्य जिलों व राज्यों के रिहायशी मालिकों के नाम वाहन पंजीकरण किए जा रहे

एफआईआर में सीएम फ्लाइंग से एसआई राजेश कुमार ने कहा था कि कार्यालय उपमंडल अधिकारी, वाहन पंजीकरण अधिकारी में फर्जी दस्तावेज तैयार करके अन्य वाहन पंजीकरण अर्थोटियों से हरियाणा राज्य की अन्य अथॉरिटी की एनओसी को प्रयोग करके व अन्य जिलों व राज्यों के रिहायशी मालिकों के नाम वाहन पंजीकरण किए जा रहे है।

रूल 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की गई

एसआई राजेश कुमार ने आगे बताया कि वाहन पंजीकरण में वाहन निरीक्षक से व्हीकल पासिंग की रिपोर्ट भी नहीं लगाई जा रही, जिनमें कई वाहनों को फर्जी दस्तावेज तैयार करके उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फतेहाबाद के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीसी मनदीप कौर ने दोनों पर हरियाणा सिविल सर्विस (पनिशमेंट एक्ट एंड अपील) रूल 2016 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Panipat News : नशा तस्कर को दस साल की सजा, 1 लाख रुपए जुर्माना

Sonipat News : तीन मंजिला मकान में लगी आग, घरेलू सामान जलकर खाक, पीड़ित परिवार को इस भाजपा नेता ने दिया ‘मदद का आश्वासन’