India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hafed Fraud : प्रदेश में करोड़ाें रुपए का घपला किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां गुहला पुलिस ने एक धान मिलिंग में 5.88 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक राइस मिलर और उसके ग्रांटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीएम हैफेड ने शिकायत में बताया कि खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के दौरान मैसर्ज गोयल फुड, चीका व मैसर्ज आत्मा राम राइस एंड जनरल मिल, चीका को डिप्टी कमिश्नर कैथल की अध्यक्षता में जिला मिलिंग कमेटी कैथल द्वारा हैफेड, कैथल को कस्टम मिलिंग कार्य के लिए आबंटित किया गथा।
उक्त राइस मिलरों द्वारा चावल का पूर्ण भुगतान एफसीआई को निम्नानुसार करना था। लेकिन डिलीवरी रिपोर्ट को जब चेक किया गया तो मैसर्ज गोयल फुड, चीका द्वारा केवल 54% चावल की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को दी गई जोकि लक्ष्य के अनुरूप नहीं थी।
Haryana Goverment: ‘SP के खिलाफ कार्यवाई होनी चाहिए’, महिला आयोग का CM सैनी को पत्र
इसे लेकर राइस मिलर को बार-बार कहा गया पर कोई जवाब नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान आरोपी राइस मिलर के पास पर्याप्त स्टॉक भी नहीं पाया गया। इस प्रकार से आरोपी राइस मिलर ने धान मिलिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की धान लेते हुए उसके बदले में चावल नहीं दिए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Burning Car : प्रदेश में लगातार चलती कारें बन रहीं आग का गाेला, अनेक लोग हो चुके शिकार
Haryana Police: हरियाणा पुलिसकर्मियों के लिए नया आदेश, अब अलग-अलग वर्दी में नजर आएंगे पुलिस अधिकारी