India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हिसार साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए 300 से 500 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर 50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में बरेली (यूपी) के निवासी कपिल देव गंगाधर को गिरफ्तार किया है। एसपी शशांक कुमार सावन के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया। इस बार पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता, जो प्राइवेट जॉब करता है, ने 10 सितंबर 2024 को एक व्हाट्सएप ग्रुप VIP B7 STOCK MARKET PROFIT STRATE में शामिल होने के बाद शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू किया।
इस ग्रुप में शेयर मार्केट के प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट्स आते रहते थे, जिनसे प्रभावित होकर उसने 50 लाख रुपए जमा किए। वह 2 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजता रहा और ऐप पर उसे लगातार बढ़ा हुआ पैसा दिखाई देता रहा, लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकले नहीं। ऐसा होने से उसे ठगी के होने का अहसास हुआ। पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने बैंक अकाउंट को कमीशन पर उपलब्ध करवाया था, जिससे उसे 50 हजार रुपए मिले थे। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।
Rewari Depot को मिली पांच सिटी बस सर्विस की इलैक्ट्रिक बसें, सीएम सैनी जानें कब दिखाएंगे हरी झंडी
Yamunanagar News : यमुनानगर के जठलाना में महिला की हत्या, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग