होम / हरियाणा बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में इन आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

हरियाणा बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में इन आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

• LAST UPDATED : April 25, 2022

हरियाणा बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में इन आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
हरियाणा मुफ्त व्यस्क बुस्टर डोज न्यूज: हरियाणा के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के वयस्क नागरिकों के लिए मुफ्त बूस्टर खुराक की घोषणा कर दी है। पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपए की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। Free booster dose will be given to the people of these age groups in Haryana

यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब 16 हजार के पार, आज इतने केस

राज्य सरकार वहन करेगी 300 करोड़ रुपए का खर्च

हरियाणा राज्य में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं। इस पर लगभग 300 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा, जिसे राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा। मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है तथा बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है।

टीकाकरण ही कोरोना से लड़ने का दूसरा हथियार

कोरोना से लड़ने का दूसरा हथियार टीकाकरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को अत्यधिक संक्रामक कोविड से बचाव के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के पात्र लाभार्थियों को मुफ्त बूस्टर खुराक दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 33 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन की पहली खुराक और करीब 1 करोड़ 88 लाख को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। साथ ही, राज्य में अब तक करीब 3,71,700 बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Connect With Us : Twitter Facebook