अटलजी की प्रेरणा हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहेगी : योगी
इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Free Tablet And Smartphone Distribution Scheme पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है जिसको 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम से प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना का आगाज किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अटलजी की प्रेरणा हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहेगी। वहीं इस दौरान आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि इस योजना से युवाओं के लिए तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल होगी। स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए आॅनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी, बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिल सकेंगी।
बता दें कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में पहले से ही डीजी शक्ति अध्ययन ऐप इंस्टाल है। ऐप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे।
योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने कहा कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से करार किया जा रहा है जिससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े लगभग 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध हो सकेंगे। स्मार्ट फोन और टैबलेट में युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें।
Also Read: Haryana Night Curfew आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक आमजन के आवागमन पर पाबंदी