इंडिया न्यूज़ भिवानी
Fridge Exploded in Bhiwani : हरियाणा के भिवानी (Bhiwani)जिले के हनुमान ढाणी अमरनगर इलाके में एक घटना सामने आई जिसमे घर में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में रखा समान जलकर राख हो गया। राजेंद्र नामक व्यक्ति के घर में रात काे बिजली शार्ट सर्किट से फ्रीज का कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया, (Fridge Exploded in Bhiwani) इससे पुरे घर में गैस फैल गई और घर की बिजली फिटिंग जल कर राख हो गई । व्ही घर में राजेंद्र व उसकी पत्नी सुनीता साे रहे थे ,दम घुटने से वे उठ नहीं पाए तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ कर राजेंद्र और उसकी पत्नी को घर बाहर निकला और उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।
कंप्रेशर (compressor) फटने से कमरे की छत व दीवाराें काे भी नुकसान हुआ है। (Fridge Exploded in Bhiwani) मकान में जाे भी सामान रखा हुआ था तथा वह पूरी तरह से धुएं से काला हाे गया। राजेंद्र के भतीजे दीपू ने बताया कि रात काे बार बार बिजली कट लग रही थी। Fridge Blast in Bhiwani) इसी दाैरान शार्ट सर्किट से फ्रीज का कंप्रेसर फट गया। राजेंद्र मजदूरी कर परिवार का पालन पाेषण कर रहा है और वह चार महीनाें से बीमार चल रहा है। इसके कारण मजदूरी का काम भी नहीं कर पा रहा था।
घायल राजेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता ने बताया कि बिजली बार-बार खराब आ रही थी, जिसके चलते फ्रिज के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और फ्रिज में अचानक ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते पूरे मकान के अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था ,चारों तरफ कंप्रेसर की काली धुंआ फैली हुई थी। (Fridge Exploded in Bhiwani) उन्होंने कहा कि उनका करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।Fridge Exploded in Bhiwani उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से इस हादसे से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि उनके घर में उनके तन के कपड़े के सिवा अब कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन के लिए रोटी कपड़ा और मकान होता है, लेकिन इस हादसे ने उनका सब कुछ छीन लिया।
Also Read : Budget Session Of Haryana Assembly Update मंत्रिमंडल की बैठक में कई प्रपोजल को मिली मंजूरी